crossorigin="anonymous"> जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी विनय सिंह बोले, सासाराम की जनता अब ठगबंधन से आजिज, 11 नवंबर को स्वराज लागू करेगी - Sanchar Times

जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी विनय सिंह बोले, सासाराम की जनता अब ठगबंधन से आजिज, 11 नवंबर को स्वराज लागू करेगी

Spread the love

हैदर अली, संचार टाइम्स ब्यूरो रोहतास

सासाराम विधानसभा क्षेत्र से जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी विनय सिंह ने कहा कि जनता अब इंडिया गठबंधन और एनडीए ठगबंधन दोनों से ऊब चुकी है। इस बार सासाराम की जनता स्वराज लागू करने के लिए जन सुराज पार्टी को वोट देगी।

सासाराम के न्यू एरिया मोड़ जीटी रोड स्थित पार्टी कार्यालय के उद्घाटन समारोह में विनय सिंह ने कहा कि इंडिया गठबंधन के निवर्तमान विधायक ने पूरे कार्यकाल में सिर्फ ऐशो-आराम का जीवन जिया। उन्हें जनता की समस्याओं, क्षेत्र के विकास या सासाराम की चिंताओं से कोई मतलब नहीं रहा। यह उनके दल के चाल, चरित्र और चेहरे को उजागर करता है।

उन्होंने आगे कहा कि अब यह “लठबंधन” पूरी तरह समाप्त हो चुका है और सासाराम की जनता बदलाव के मूड में है। सिंह ने कहा, “अब लड़ाई ठगबंधन यानी एनडीए से है, और 11 नवंबर को जनता अपने वोट जन सुराज को देकर स्वराज लागू करेगी।”

इस मौके पर उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया और संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने का आह्वान किया।.


Spread the love