
ST.News Desk

Ram Mandir Flag Hoisting: अयोध्या में राम मंदिर का अत्यंत प्रतीक्षित ध्वजारोहण समारोह पूर्ण गरिमा और भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ। इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने के लिए देश-विदेश से आए साधु-संत, विशेष अतिथि और हजारों श्रद्धालु मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निर्धारित शुभ मुहूर्त में मंदिर के मुख्य शिखर पर धर्मध्वज फहराने की प्रक्रिया का शुभारंभ किया। जैसे ही पीएम ने बटन दबाया, केसरिया ध्वज धीरे-धीरे ऊपर उठता हुआ मंदिर के शीर्ष पर लहराने लगा। इस दौरान पीएम मोदी भावुक दिखाई दिए और पूरे समय ध्वज को एकाग्रता से निहारते रहे।
भावुक हुए साधु-संत
ध्वजारोहण के दौरान सामने की पंक्ति में बैठे साधु-संतों की आंखें भी नम हो गईं। कई संत भावुकता में अपने आंसू पोंछते नजर आए। पूरा वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से भर उठा और परिसर ‘जय श्री राम’ के जयघोष से गूंज उठा।
वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सम्पन्न हुआ पूजन-अर्चन
धर्मध्वज फहराने से पूर्व वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विस्तृत पूजन-अर्चन किया गया। यज्ञकुंडों से उठती आहुतियों की सुगंध, शंख-नगाड़ों की गूंज और मंत्रों का स्वर पूरे समारोह को दैवीय भव्यता प्रदान कर रहा था।
प्रधानमंत्री ने ध्वजारोहण के माध्यम से देश को सनातन परंपरा की अखंडता, आस्था और सांस्कृतिक स्वाभिमान का संदेश दिया।
हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति
लगभग सात से आठ हजार अतिथि इस ऐतिहासिक अनुष्ठान के साक्षी बने। इनमें आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विभिन्न धर्मगुरु, उद्योग जगत की हस्तियाँ तथा दलित, वंचित, किन्नर और अघोरी समुदाय के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
उत्सव के रंग में डूबी राम नगरी
अयोध्या ध्वजारोहण की महिमा से सराबोर दिखी। मंदिर परिसर से लेकर सरयू तट तक पूरा शहर दीपों, पुष्पों और रंगोलियों से सजा रहा। सुरक्षा के कड़े इंतज़ामों के बीच श्रद्धालुओं ने इस ऐतिहासिक उत्सव का उल्लासपूर्वक अनुभव किया।

