crossorigin="anonymous"> सासाराम में बीज एवं बिजली बिल विधेयक 2025 के खिलाफ प्रतीकात्मक विरोध, किसानों ने जलाईं प्रतियां - Sanchar Times

सासाराम में बीज एवं बिजली बिल विधेयक 2025 के खिलाफ प्रतीकात्मक विरोध, किसानों ने जलाईं प्रतियां

Spread the love

हैदर अली, संचार टाइम्स ब्यूरो रोहतास

रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम के पोस्ट ऑफिस चौराहे पर सोमवार को अखिल भारतीय खेत मजदूर किसान सभा ने केंद्र सरकार द्वारा लाए गए बीज विधेयक 2025 और बिजली बिल अधिनियम 2025 के खिलाफ प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन में शामिल सैंकड़ों किसानों ने दोनों विधेयकों को देश विरोधी बताया और विधेयक की प्रतीकात्मक प्रतियां जलाकर नारेबाजी की।

विधेयकों को रद्द करने की उठी मांग

विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे कामरेड अशोक बैठा ने दोनों विधेयकों को तत्काल रद्द करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि बीज विधेयक किसानों को कमजोर करने वाला है और इससे सिर्फ बड़ी कॉर्पोरेट कंपनियों को हीं फायदा होगा। दरअसल केंद्र सरकार को किसानों की लागत बढ़ाने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए, लेकिन सरकार कारपोरेट कंपनियों के हित में काम कर रही है। वहीं अन्य प्रदर्शनकारियों ने बिजली बिल 2025 विधेयक को भी आम जनता की जेब पर सीधा हमला बताया। कहा कि विधेयक के लागू होने से पूरा बिजली क्षेत्र निजी कंपनियों के हाथों में चला जाएगा और कंपनियां मनमाने ढंग से बिजली दरें बढ़ायेंगी।

आंदोलन की चेतावनी

विरोध प्रदर्शन में शामिल नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर सरकार दोनों विधायकों को वापस नहीं लेती है तो इसके खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। विरोध प्रदर्शन के दौरान राहुल सम्राट, श्याम सुंदर पाल, राजेश गुप्ता, अब्दुल रहमान, सोनू दबंग, जॉन, नसीम अहमद, जमुना पासी, अजमल अंसारी, वकील पासी, रामेश्वर पासी, मुख्तार अंसारी, भगवान राम, शिवकुमार बिन्ना, अरुण पासवान, सुनील पासवान, शत्रुघ्न पासवान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *