
न्यूजीलैंड ने बनाए 300 रन, भारतीय गेंदबाजों को मिली कड़ी चुनौती
ST.News Desk
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला बड़ौदा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, कीवी बल्लेबाजों ने इस फैसले को गलत साबित करते हुए शानदार शुरुआत की।

न्यूजीलैंड के लिए ओपनर्स हेनरी निकोल्स और डेवोन कॉन्वे ने पहले विकेट के लिए 117 रनों की अहम साझेदारी की, जिससे टीम को मजबूत आधार मिला। इसके बाद मध्यक्रम में डेरिल मिचेल ने भी उपयोगी पारी खेली।
कीवी टीम के लिए हेनरी निकोल्स, डेवोन कॉन्वे और डेरिल मिचेल ने अर्धशतक जड़े, जिसकी बदौलत न्यूजीलैंड की टीम 300 रनों के स्कोर तक पहुंचने में सफल रही। भारतीय गेंदबाजों को पूरे मुकाबले में विकेट के लिए संघर्ष करना पड़ा और न्यूजीलैंड ने भारत के सामने बड़ा लक्ष्य रखा।

