ब्रिस्बेन। ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को यहां पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस को 7-6 से हराकर पहली बार महिला विकप फुटबॉल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। एक अन्य मैच में इंग्लैंड ने कोलंबिया को 2-1 से पराजित किया। दोनों विजेता टीमें सेमीफाइनल में 16 अगस्त को आपस में भिड़ेंगी। जबकि पहले सेमीफाइनल में 15 अगस्त को स्पेन और स्वीडन के बीच मुकाबला होगा।
आस्ट्रेलिया और फ्रांस दोनों टीमें निर्धारित समय और अतिरिक्त समय तक गोल रहित बराबरी पर थी जिसके बाद पेनल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया। कॉर्टनी वाइन ने दसवीं पेनल्टी को गोल में बदलकर ऑस्ट्रेलिया को क्वार्टर फाइनल के इस रोमांचक मैच में शूटआउट में 7-6 से जीत दिलाई। ऑस्ट्रेलिया शूटआउट में दो बार जीत दर्ज करने से चूक गया था लेकिन आखिर में वह मेजबान देश के साथ जुड़े मिथक को तोड़ने में सफल रहा।
इंग्लैंड ने कोलंबिया को हराया
सिडनी। एलिसिया रूसो के दूसरे हाफ में किए गए गोल की मदद से इंग्लैंड ने शुरू में पिछड़ने के बाद वापसी करके कोलंबिया को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। लीसी सांतोस ने पहले हाफ में कोलंबिया को बढ़त दिला दी थी। ऐसे में लॉरेन हेंप ने मध्यांतर से ठीक पहले गोल करके इंग्लैंड को बराबरी दिलाई।
आर्सेनल की तरफ से खेलने वाली स्ट्राइकर एलिसिया ने 63वें मिनट में गोल दागा जो आखिर में निर्णायक साबित हुआ। इंग्लैंड इस तरह से लगातार तीसरी बार सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रहा। इंग्लैंड 2015 में सेमीफाइनल में जापान और 2019 में अमेरिका से हार गया था। (एपी)