crossorigin="anonymous"> बोले खड़गे, 'कांग्रेस जो कहती है, वो करके द‍िखाती है'… - Sanchar Times

बोले खड़गे, ‘कांग्रेस जो कहती है, वो करके द‍िखाती है’…

Spread the love

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज तेलंगाना में हैं। उन्होंने हैदराबाद में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए भाजपा और केसीआर पर जमकर निशाना साधा। खड़गे ने कहा कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी जो वादा करते हैं, वो पूरा करते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनता के लिए काम करना चाहती है…लेकिन बीजेपी कहती है कि कांग्रेस ने पिछले 53 साल में कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि वो हमसे रिपोर्ट कार्ड दिखाने को कहते हैं। उन्होंने कहा कि आजकल अमित शाह जी पूछ रहे हैं कि कांग्रेस ने 53 साल में क्या किया?

खड़गे ने आगे कहा कि कांग्रेस ने आजादी के बाद 562 रियासतों को देश में मिलाया। सरदार पटेल जी ने देश को एक किया। देश को संविधान अंबेडकर जी और कांग्रेस ने दिया। उन्होंने कहा कि IIT, IIM, AIIMS, ISRO, DRDO, HAL, BEL, ONGC, SAIL ये सब पंडित नेहरू और कांग्रेस की देन है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जैसे ही तेलंगाना में बनेगी हम SC-ST Declaration के 12 पॉइंट को लागू करेंगे। यह हम करके द‍िखाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमने कर्नाटक में 5 वादे क‍िए हैं और हम उसे अमल में ला रहे हैं। कांग्रेस जो कहती है, वो करके द‍िखाती है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि KCR की सरकार को उखाड़ फेंकने के ल‍िए आप लोग यहां जुटे हैं। तेलंगाना जनता की वजह से बना, कांग्रेस के नेताओं की वजह से बना… लेक‍िन इसका क्रेड‍िट एक आदमी ले रहा है। क्‍या तब KCR के पास इतनी शक्‍त‍ि थी? हमने उन्‍हें शक्‍त‍ि दी, सोन‍िया जी ने उन्‍हें शक्‍ति दी। उन्होंने कहा कि केसीआर और वे (भाजपा) दोस्त बन गए हैं।’ ये अंदरूनी दोस्ती है, इस बारे में वो खुलकर नहीं बोल सकते। खड़गे ने आगे कहा कि हम 26 पार्टियां केंद्र में पीएम मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार को हटाने के लिए तैयार हैं…लेकिन केसीआर ने कभी किसी बैठक में भाग नहीं लिया और कभी नहीं कहा कि बीजेपी को (केंद्र में) हटाने के लिए हम एक साथ आएंगे…यहां वे (बीआरएस) कहते हैं कि वे (बीआरएस) धर्मनिरपेक्ष हैं लेकिन साथ ही वे उनके (भाजपा) साथ चीजों पर चर्चा कर रहे हैं।


Spread the love