crossorigin="anonymous"> G20-ये तस्वीर रूस में क्यों हो गई वायरल - Sanchar Times

G20-ये तस्वीर रूस में क्यों हो गई वायरल

Spread the love

जी20 में भारत ने अपना कूटनीतिक दम दिखाया है तो उसी कूटनीति के जरिए अपने सबसे सदाबहार दोस्त रूस को भी खुश कर दिया। जी20 के दौरान की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसकी चर्चा भारत से ज्यादा रूस में हो रही है। भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी और रूसी मंत्री सर्गेई लावरोव की जी20 तस्वीर वायरल हो रही है। शिखर सम्मेलन में ली गई तस्वीर में दोनों नेता हंसी साझा करते हुए दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया में लोगों में उत्सुकता है कि आखिर दोनों नेताओं में ऐसी क्या बात हुई होगी कि पीएम मोदी ठहाका लगाकर हंसने लगे। जी20 के साझा घोषणापत्र में यूक्रेन युद्ध के जिक्र के बावजूद रूस के विदेश मंत्री न केवल बैठक से खुश थे बल्कि जी20 के साझा घोषणापत्र से भी संतुष्ट थे।

अमेरिका और पश्चिमी देशों को खुश करने के लिए जी20 के साझा घोषणापत्र में यूक्रेन युद्ध का जिक्र किया गया था। लेकिन बड़े ही कूटनीतिक तरीके से उस साझा घोषणापत्र में रूस का नाम नहीं था। साझा घोषणापत्र में यूक्रेन के खिलाफ युद्ध की जगह यूक्रेन में युद्ध लिखा गया था। रूस के राष्ट्रपति पुतिन भले ही भारत नहीं आए। लेकिन दोस्त पीएम मोदी ने दिल्ली में बैठे-बैठे पुतिन को राहत दे दी। अब रूस की मीडिया ने भी भारत की जी20 की खुलकर तारीफ की है।

रूस की सरकारी मीडिया एजेंसी रसिया टीवी ने जी20 को लेकर कहा कि जी20 का शानदार आयोजन किया गया। इसका यूक्रेनीकरण नहीं होने दिया गया। भारत और रूस एक दूसरे के स्वाभाविक दोस्त हैं। इतिहास में कई ऐसे मौके रहे जब पश्चिमी देश भारत के खिलाफ थे तब रूस भारत के साथ खड़ा था।


Spread the love