crossorigin="anonymous"> पीएम की भविष्यवाणी पर लालू का वार अगले साल नहीं फहरा सकेंगे लाल किले से तिरंगा - Sanchar Times

पीएम की भविष्यवाणी पर लालू का वार अगले साल नहीं फहरा सकेंगे लाल किले से तिरंगा

Spread the love

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों में जीत हासिल कर ये भविष्यवाणी की है कि प्रधानमंत्री अगले वर्ष भी वो लाल किले पर झंडा फहराएंगे। उन्होंने कहा कि अगली बार 15 अगस्त को इसी लाल किले से मैं देश की उपलब्धियां, सफलता और गौरवगान आपको सामने पेश करूंगा।
इस बयान के बाद विपक्षी खेमे में हलचल मच गई है। इस मामले पर आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने भी बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पीएम अगले साल तिरंगा लाल किले से नहीं फहरा सकेंगे। ये अंतिम साल है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले से तिरंगा फहरा रहे है। उन्होंने इसके अलावा देशवासियों और बिहार वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं भी दी है।

उन्होंने कहा कि भारत के लोग बहुत खुश हैं और प्रसन्न है। देश को ये आजादी कई कुर्बानियों के बाद मिली है। इस दौरान उन्होंने कहा कि आजादी दिलाने वाले सभी शहीदों को मेरी श्रद्धांजलि है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, नेता जी सुभाष चन्द्र बोस, चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह, जननायक कर्पूरी ठाकुर और बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर सहित उन सभी को जिन्होंने आजादी के लिए अपने प्राणों की आहूति दी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।

गौरततलब है कि वर्ष 2024 में लोकसभा चुनाव होने है। वहीं लाल किले पर देशवासियों को परिवारजन कहते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2024 में फिर से लाल किले से संबोधन करने का ऐलान किया है। यानी उन्होंने लोकसभा चुनावों में जनता से जीत दिलाने की विनती लाल किले से कर दी है। स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने लाल किले से संबोधन के दौरान राजनीतिक विरोधियों पर निशाना भी साधा और संबोधन के आखिरी हिस्से में उन्होंने 2024 में एक बार फिर से वापसी की बात कही है।


Spread the love