crossorigin="anonymous"> कनाडा : संसद के निचले सदन को मिला पहला अेत स्पीकर - Sanchar Times

कनाडा : संसद के निचले सदन को मिला पहला अेत स्पीकर

Spread the love

कनाडा की संसद के निचले सदन ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ के स्पीकर के रूप में ग्रेग फर्गस को चुना गया है। इस पद को संभालने वाले वह पहले अेत हैं।
पूर्व स्पीकर एंथनी रोटा के इस्तीफे से यह पद खाली हुआ था। उन्होंने करीब एक सप्ताह पहले स्पीकर पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद ही निचले सदन के नए स्पीकर का चुनाव हुआ। करीब एक माह पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की द्वारा कनाडाई संसद को संबोधित किया था। इस दौरान स्पीकर एंथनी रोटा ने जब 98 वर्षीय यारोस्लाव हुंका की ओर ध्यान आकषिर्त कराया तो सांसदों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया। रोटा ने हुंका को ‘फस्र्ट यूक्रेनियन डिविजन’ के लिए लड़ाई लड़ने वाला युद्ध नायक करार दिया। बाद में यह पता चला कि इस डिवीजन ने नाजियों के कमान में लड़ाई लड़ी थी। इसके बाद रोटा को माफी मांगनी पड़ी और उन्होंने अपने पद से इस्तीफा भी दे दिया। नए स्पीकर फर्गस क्यूबेक लिबरल पार्टी के सांसद हैं। गुप्त मतदान के माध्यम से मंगलवार को सांसदों द्वारा उन्हें इस भूमिका के लिए चुना गया। उन्होंने सम्मान के साथ नेतृत्व करने का वादा किया और अपने साथी सांसदों को एक-दूसरे का सम्मान करने के लिए प्रोत्साहित किया।


Spread the love