crossorigin="anonymous"> झाखंड के युवाओं को जल्द डॉक्टर, नर्स और इंजीनियर बनाएगी सरकार : हेमंत सोरेन - Sanchar Times

झाखंड के युवाओं को जल्द डॉक्टर, नर्स और इंजीनियर बनाएगी सरकार : हेमंत सोरेन

Spread the love

मेदिनीनगर : पलामू जिले के मेदिनीनगर पुलिस लाइन स्टेडियम में श्रम विभाग के द्वारा आयोजित पलामू प्रमंडलीय रोजगार मेला में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल हुए. सीएम हेमंत सोरेन ने रोजगार मेला में 5000 युवाओं को ऑफर लेटर सौंपा. इसके पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दीप प्रज्ज्वलित कर पलामू प्रमंडलीय स्तरीय रोजगार मेला सह ऑफर लेटर वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन किया.

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ श्रम नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता, ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, मनिका विधायक रामचंद्र सिंह, लातेहार विधायक बैजनाथ राम एवं मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे शामिल हुए. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने श्रम विभाग के नियोजनालयों में निबंधित बेरोजगारों और कौशल विकास मिशन के तहत प्रशिक्षित युवाओं को ऑफर लेटर सौंपा.

इस मौके पर सीएम हेमंत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. सीएम ने कहा कि भाजपा सरकार झारखंड के लोगों को ठगने का काम किया है. केंद्र सरकार द्वारा झारखंड के लोगों को आवास नहीं दिया जा रहा है, लेकिन हमारी सरकार ने बहुत जल्द लोगों को अबुआ आवास देगी, जिसकी लागत 2 लाख रुपए होगी. झारखंड के हर लोगों का अपना पक्का घर होगा. उन्होंने कहा कि जब से गठबंधन सरकार बनी है, उसके दूसरे दिन से ही सरकार को गिराने की काेशिश की जा रही है. लेकिन मैं झारखंड की जनता को यह आश्वासन देता हूं कि भाजपा चाहे कुछ भी कर ले हमारी सरकार 5 साल तक चलेगी. उन्होंने कहा कि आज पलामू प्रमंडल के 5000 युवाओं को कई निजी कंपनी में नौकरी दी जा रही है. इनके ऊपर पूरे घर की जिम्मेवारी होगी. उन्होंने आगे कहा कि बहुत जल्द झारखंड के युवाओं को डॉक्टर, नर्स, इंजीनियर हमारी सरकार बनाएगी.


Spread the love