crossorigin="anonymous"> रांचीः 121 जोड़े बंधे विवाह के अटूट बंधन में - Sanchar Times

रांचीः 121 जोड़े बंधे विवाह के अटूट बंधन में

Spread the love

विश्व हिंदू परिषद सेवा विभाग और सामाजिक संस्था मी टू वी के सहयोग से रांची गौशाला न्यास सुकूरहुटू कांके में नर- सेवा ही नारायण- सेवा के तहत आदर्श सामूहिक विवाह सह वात्सल्य उत्सव का आयोजन किया गया. आदर्श सामूहिक विवाह में 121 जोड़े सात जन्मों के रिश्ते में बंध गए. सामूहिक विवाह समारोह में झारखंड के विभिन्न जिलों से आए सभी 121 नवविवाहित जोड़ों का विवाह पूरे रीति-रिवाज के साथ संपन्न कराया गया. इनमें 7 दिव्यांग जोड़ियां की भी शादी करायी गई. जिनका कन्यादान सिंघानिया परिवार के कमल, प्रदीप और विमल सिंघानिया के सहयोग से हुआ. दिव्यांगों में 4 लोग दृष्टिहीन थे जबकि तीन पैरों से लाचार थे.
दुमका से आए दिव्यांग धीरज मूर्मू का कहना था कि उन्होंने नहीं सोचा था कि इतने भव्य कार्यक्रम में उनका विवाह होगा और इतने लोग इसमें शामिल होंगे. उन्होने आयोजन कर्ताओं का आभार व्यक्त किया. वहीं चेड़ी मनातू की रामा उरांव ने भी आयोजनकर्ताओं का धन्यवाद दिया. संगीता देवी जिनके भाई की शादी इस सम्मेलन में हुई है..उन्होंने भी इस आयोजन के लिए विश्व हिंदू परिषद् का आभार व्यक्त किया.सभी नव दंपतियों को गृहस्थी की सामग्री के साथ- साथ विवाह का प्रमाण पत्र भी दिया गया.
वात्सल्य उत्सव की शुरूआत आदित्य जालान आदर्श विद्या मंदिर के बच्चों द्वारा गणेश वंदना और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम से हुई. 16 दिव्यांग संस्थाओं के लगभग 400 बच्चों ने सामान्य बच्चों के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. 200 दिव्यांग जनों एवं विशेष प्रतिभावान बच्चों को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में 40 वृद्धजनों को सम्मानित किया गया. किन्नर समुदाय के 25 सदस्यों ने वर वधुओं को आशीर्वाद दिया और अपने संगीत एवं नृत्य से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया.

किन्नर सदस्यों एवं वृद्ध जनों कलाकारों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गयापुरुलिया शैली की प्रसिद्ध नटराज कला संगम टीम के द्वारा छऊ नृत्य और न्यू नागपुरिया कला संगम के सुनील महतो द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई. कार्यक्रम स्थल में रक्तदान सेवा एवं आकस्मिक चिकित्सा शिविर लगाया गया था. जिसका सैकड़ों लोगों ने लाभ उठाया
आदर्श विवाह समारोह के संयोजक विष्णु कुमार जालान, वात्सल्य उत्सव के संयोजक उम्मल जैन, मी टू सी संस्थान के संयोजक मुरारी अग्रवाल, विहिप झारखंड सेवा विभाग के प्रांतीय सह सेवा प्रमुख अशोक कुमार अग्रवाल एवं प्रांतीय प्रवक्ता संजय सर्राफ ने सबों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विगत 10 वर्षों में अब तक 30 सामूहिक विवाह समारोह के आयोजन में लगभग 3000 से भी अधिक कन्याओं का विवाह संपन्न हो चुका है.


Spread the love