crossorigin="anonymous"> गढ़वा : डीसी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक - Sanchar Times

गढ़वा : डीसी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

Spread the love

मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर डीसी शेखर जमुआर ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए जिले भर में चल रहे मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 की विस्तृत जानकारी दी. डीसी ने बताया कि जिले भर में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने, नाम/पता में सुधार करने समेत अन्य विषयों को लेकर 21 जुलाई से लेकर 21 अगस्त 2023 तक सभी बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर वेरिफिकेशन किया गया. वेरिफिकेशन के दौरान छूटे हुए मतदाताओं और दावा आपत्ति को लेकर द्वितीय भ्रमण के तहत 27 अक्टूबर से 9 दिसंबर तक जिलेभर में सर्वेक्षण कार्य किया जा रहा है. कोई भी योग्य मतदाता का नाम मतदाता सूची में न छूटे और वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर पाएं. इसकी जानकारी और उनकी सहायता के लिए सभी राजनीतिक दलों को बीएलए नियुक्त करने को कहा. जिससे मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 का द्वितीय भ्रमण दावा आपत्ति अवधि का सफल संचालन कराया जा सके.


Spread the love