crossorigin="anonymous"> रांची : हमारी सरकार योजनाएं एयर कंडीशन में बैठकर नहीं बनाती- हेमंत - Sanchar Times

रांची : हमारी सरकार योजनाएं एयर कंडीशन में बैठकर नहीं बनाती- हेमंत

Spread the love

अपने पिता और पूर्व सीएम शिबू सोरेन संग मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने पैतृक गांव रामगढ़ नेमरा पहुंचे. दोनों ने शहीद सोबरन मांझी के शहादत दिवस पर उन्हें नमन किया. इस मौके पर सीएम सोरेन ने 25.64 लाख रुपए के 34 योजनाओं की सौगात दी. लाभुकों के बीच परिसपंत्ति का वितरण किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारी सरकार संवेदनशील और आम जन की सरकार है. इस सरकार में योजनारएं एयर कंडीशन कमरे में नहीं बनती हैं. हम राज्य के हालात और जनता की जरूरतों को ध्यान में रख कर नीतियां बनाते हैं. योजनाएं हकीकत में धरातल पर उतरें, यह हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि एक लंबे संघर्ष के बाद हमें झारखंड राज्य मिला. इसके लिए न जाने कितने लोगों ने अपनी शहादत दी. हमारी सरकार इनकी शहादत को बेकार नहीं जाने देगी. आज सरकार की नज़रें और योजनाएं जंगलों, पहाड़ों, तलहटी और दुरूह-दुर्गम इलाकों में रहने वाले लोगों तक पहुंच रही हैं. हम अपने शहीदों के सपनों का झारखंड बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज झारखंड में बदलाव देखने को मिल रहा है. दूरस्थ इलाकों में भी वृहत पैमाने पर सड़कें, पुल -पुलिया बन रही हैं. गांव- गांव में बिजली- पानी जैसी आधारभूत सुविधाएं पहुंच रही है. हम विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने अफसरों को चेतावनी देते हुए कहा कि वह ख्याल रखें कि कोई भी योजनाओं से वंचित न रहे. जनता का भी फर्ज बनता है कि वह सरकार आपके द्वार शिविर में पहुंच कर योजनाओं का फायदा उठाए.

लुगुबुरू को संरक्षित करने का काम होगा : हेमंत
कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर सीएम हेमंत सोरेन बोकारो गोमिया में लुगुबुरू घंटाबाड़ी धोरोमगाढ़ में आयोजित 23वें अंतर्राष्ट्रीय सरना धर्म महासम्मेलन में शामिल हुए. अपनी पत्नी कल्पना सोरेन संग लुगुबुरू पहाड़ स्थित पुनाय थान में बोंगा बुरू की पूजा अर्चना कर राज्य की खुशहाली की कामना की. उन्होंने इस मौके पर गुबुरू में चाई चंपा पार्क में लुगु बाबा और लुगु आयो की प्रतिमा का अनावरण किया. सीएम ने कहा कि हर समाज के लिए शिक्षा जरूरी है. पहले तीर धनुष से लड़ाई लड़ी जाती थी. अब बुद्धि से लड़ाई होती है. इसलिए शिक्षा का महत्व है. सीएम सोरेन ने फिर ऐलान किया कि उनके सीएम रहते हुए आदिवासी संथालियों की धार्मिक धरोहर लुगु पहाड़ पर डीवीसी का हाइडल पंप स्टोरेज प्लांट नहीं लगेगा. हर हाल में आदिवासी समुदाय की आस्था और विश्वास का धार्मिक धरोहर लुगू पहाड़ को संरक्षित करने का काम होगा. लुगुबुरु आदिकाल से ही पूर्वजों द्वारा संचालित होता आ रहा है. समय के हिसाब से जिस प्रकार समाज जागरूक हो रहा है, उसी तरह आदिवासी सरना धर्म को भी आगे बढ़ना चाहिए. इस मौके पर मंत्री चंपाई सोरेन, बेबी देवी, पूर्व विधायक योगेंद्र महतो, लुगुबुरु घंटाबाड़ी के अध्यक्ष श्री बबुली सोरेन सहित कई उपस्थित थे.


Spread the love