नई दिल्ली। राजधानी में पड़ रही कड़ाके की ठंड के चलते साल के पहले ही दिन यानी सोमवार को बिजली की मांग रिकार्ड स्तर पर 5134 मेगावाट पहुंच गई। वर्ष 2021 के बाद से अब तक की यह सबसे अधिक बिजली की मांग रही। हालांकि बिजली कंपनियों ने दावा किया है कि मांग बढ़ने के बाद भी निर्बाध बिजली आपूर्ति जारी रही। बीएसईएस के प्रवक्ता का कहना है कि आधुनिक तकनीक के चलते सर्दी शुरू होने से पहले ही बिजली की पर्याप्त व्यवस्था कर ली गयी है।
बिजली कंपनियों के जारी बयान के मुताबिक वर्ष 2021 में एक जनवरी को बिजली की मांग 5021मेगावाट रही थी। जबकि वर्ष 2022 में एक जनवरी को 4487 मेगावाट और वर्ष 2023 में एक जनवरी को 4614 मेगावाट बिजली की मांग रही थी। बीएसईएस के प्रवक्ता के मुताबिक बीआरपीएल के इलाके में बिजली मांग एक जनवारी को बढ़कर 2186 मेगावाट, बीवाईपीएल क्षेत्र में बिजली की मांग बढ़कर 1024 मेगावाट और टाटा पावर डीडीएल के इलाके में बिजली की मांग 1631 मेगावाट पहुंंच गयी। प्रवक्ता का कहना है कि सर्दी के मौसम को देखते हुए पर्याप्त बिजली की व्यवस्था है।