crossorigin="anonymous"> धनबाद के पूर्व एसएसपी संजीव कुमार थे कोयला चोरों के सरदार : ढुल्लू महतो - Sanchar Times

धनबाद के पूर्व एसएसपी संजीव कुमार थे कोयला चोरों के सरदार : ढुल्लू महतो

Spread the love

बाघमारा के विधायक ढुल्लू महतो ने शुक्रवार को झामुमो, कांग्रेस और धनबाद के पूर्व एसएसपी संजीव कुमार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली. परिसदन में प्रेसवार्ता आयोजित कर उन्होंने कहा कि पूर्व एसएसपी संजीव कुमार कोयला चोरों के सरदार थे. उनके कार्यकाल में 50 हजार करोड़ रुपए के कोयले की महालूट हुई. उनका तबादला हाते ही कोयला चोरी रुक सी गई है. छोटे-मेटे चोर भी अब खुद अपना धंधा बंद कर दिए हैं.

झामुमो और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए विधायक ने कहा कि दोनों दलों के नेता अक्सर बयानबाजी कर रहे कि बीसीसीएल और सीआईएसएफ की मिलीभगत से कोयला चोरी करवाई जा रही है. अब झामुमो और कांग्रेस जवाब दें कि पूर्व एसएसपी के जाते ही कोयला चोरी क्यों बंद हो गई. दरअसल, संजीव कुमार और इन दोनों दलों की सांठगांठ से जिले में कोयले की चोरी हो रही थी. उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व एसएसपी संजीव कुमार ने धनबाद कोलांचल में कई लोगों का मर्डर करवाया. अवैध माइनिंग में हजारों लोगों की जान गई. आखिर इतनी सुरक्षा के बाद भी जेल में बंदूक कैसे चली गई. इसकी जांच होनी चाहिए. साथ ही पूर्व एसएसपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए.


Spread the love