कोबरा गैंग के नाम पर तीन कारोबारियों से एक एक करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी. वहीं पुंदाग इलाके में मोहन कुमार शर्मा नामक जमीन कारोबारी के घर पर बमबाजी की गई थी. घटना में शामिल दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने शुक्रवार को पीसी कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस मामले में हेमंत कुमार सिंह उर्फ मंटू और पंकज उरांव को गिरफ्तार किया गया है.
जमीन को लेकर दिया गया घटना को अंजाम
आरोपी हेमंत कुमार सिंह ने स्वीकार किया कि उसने अपने चाचा सुनील सिंह की मिलीभगत से घटना को अंजाम दिया. चाचा सुनील सिंह का मोहन शर्मा, हीरालाल और राजेश महतो के साथ जमीन का कारोबार मिराल (नगडी) में था. जिसमें सुनील सिंह द्वारा पैसे को लेकर राजेश महतो और हीरालाल साहु पर दवाब बनाया जा रहा था, और मोहन शर्मा के साथ एक जमीन को लेकर दोनों तरफ से कोर्ट केस हुआ था. जिसमें सुनील सिंह को लाभ नहीं मिलने के कारण वह मोहन शर्मा को मरवाकर उस जमीन को लेना चाह रहा था. सुनील सिंह द्वारा फर्जी सिम 9523**9506 से कोबरा गैंग के नाम से व्हॉटसऐप बनाकर जमीन कारोबारी मोहन शर्मा, हीरालाल साहु राजेश महतो को धमकी देकर फिरौती की मांग की गई थी.