गिरिडीह जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बनियाडीह निवासी युवक पवन राम ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि रविवार की रात किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था. इससे नाराज पवन ने फांसी लगा ली. सोमवार की सुबह जब पवन का दरवाजा देर तक नहीं खुला, तो परिजन उसे जगाने गए. दरवाजा अंदर से बंद था और कमरे से कोई आवाज नहीं आ रही थी. परिजनों ने पड़ोसियों की मदद से किसी तरह दरवाजा खोला, तो पवन को फांसी के फंदे से लटकते देख उनके होश उड़ गए. खबर फैलते ही वहां लोगों की भीड़ जुट गई. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
Related Posts
रांची : कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो के स्वास्थ्य में मामूली सुधार
Spread the loveरांची महा धर्मप्रांत के बिशप फेलिक्स टोप्पो ने बुधवार को मांडर स्थित लिवंस हॉस्पिटल में इलाजरत कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो से मिलकर उनका हाल-चाल जाना. कार्डिनल का इलाज कर रहे चिकित्सकों ने बताया कि कार्डिनल की हृदय गति कम होने लगी थी और लगभग शून्य तक पहुंच गई थी. लेकिन डॉक्टर इलाज और […]
रांची डीसी ने कार्यालयों में लंबित वादों व अवमानना वाद के 24 मामलों की समीक्षा की
Spread the loveरांची : रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने मंगलवार को विधि शाखा से संबंधित मामलों की समीक्षा के लिए बैठक की. इनमें अदालतों, एनएचआरसी व आयोगों से जुड़े मामले थे. बताया गया कि झारखंड उच्च न्यायालय में दायर लंबित वादों एवं अवमानना वाद के कुल 24 मामले विभिन्न कार्यालयों में लंबित हैं. डीसी […]