crossorigin="anonymous"> जामताड़ा से 10 साइबर अपराधी गिरफ्तार, बिहार व बंगाल के 68 लोगों से की है ठगी - Sanchar Times

जामताड़ा से 10 साइबर अपराधी गिरफ्तार, बिहार व बंगाल के 68 लोगों से की है ठगी

Spread the love

जामताड़ा साइबर थाने की पुलिस ने शुक्रवार की देर रात मिहिजाम थाना क्षेत्र के बागजोरी व पिपला गांव में छापेमारी कर 10 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया. शनिवार को एसपी अनिमेष नैथानी ने साइबर थाना में प्रेस-कांफ्रेंस कर बताया कि गिरफ्तार युवकों के मोबाइल से अहम डाटा मिला है, जिसमें बिहार व बंगाल के लगभग 68 पीड़ितों की सूची मिली है.

इन पीड़ितों से 500 से 2000 रुपए तक की ठगी हुई है. छोटी रकम होने के कारण पीड़ितों पुलिस में शिकायत नहीं की. लेकिन पीड़ितों के मोबाइल पर संपर्क करने पर उनलोगों ने साइबर ठगी की बात स्वीकार की है. गुप्त सूचना के आधार पर साइबर डीएसपी मंजरूल होदा के नेतृत्व में साइबर थाना प्रभारी मनोज कुमार व अन्य पुलिसकमियों को शामिल कर छापामारी की गई.गिरफ्तार आरोपियों में मुन्ना अंसारी, फिरोज अंसारी सुलतान अंसारी, अमीर अंसारी, इमरान अंसारी, मेहबूब अंसारी, जावेद अख्तर, रहीम अंसारी, इमरान अंसारी, जमाल अंसारी शामिल हैं. उनके पास से 20 मोबाइल, 31 सिम कार्ड, एक वाईफाई डोंगल, एक लैपटॉप व दो बाइक जब्त की गई है. सभी युवकों को जेल भेज दिया गया.


Spread the love