नई दिल्ली। कोविड महामारी के चलते यदि कोई छात्र परीक्षाएं नहीं दे सका और अपनी डिग्री पूरी नहीं कर पाया है तो उसे दिल्ली विविद्यालय अपनी डिग्री पूरी करने के लिए एक और अवसर दे सकता है। इसके लिए छात्रों के लिए विशेष परीक्षा की व्यवस्था की जा सकती है। इस लाभ को पाने के लिए अनिवार्य होगा कि छात्र ने कोर्स का स्पैन पीरियड (अधिकत्तम अवधि) पूरी कर ली हो। इस आशय का प्रस्ताव डीयू अपनी आगामी कार्यकारी परिषद की बैठक मे लेकर आ रहा है।
डीयू के कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने कहा कि दिल्ली विविद्यालय अपनी आगामी कार्यकारी परिषद की बैठक के एजेंडे में उन प्रस्तावों को लेकर आ रहा है, जिसमें ऐसे छात्रों को राहत देने की बात है जिसमें स्पैन पीरियड व कम अंकों के चलते डिग्री पूरी नहीं हो पाई है। विविद्यालय के एजेंडे में दो प्रस्ताव ऐसे हैं जिनको विविद्यालय अपनी विद्वत परिषद में हरी झंडी दिखा चुका है, लेकिन कार्यकारी परिषद में इसकी स्वीकृति नहीं हुई थी। लिहाजा अब अपनी अगामी बैठक में इन अहम प्रस्तावों को विविद्यालय लेकर आ रहा है।
अपने प्रस्ताव में विविद्यालय ने कहा है कि कोविड महामारी के दौरान कई ऐसे छात्र हैं, जिन्होंने अपने-अपने कोर्स का स्पैन पीरियड पूरा कर लिया, लेकिन वे महामारी के चलते सभी परीक्षाओं में सफल नहीं हो पाए। लिहाजा विविद्यालय ऐसे छात्रों को एक मौका देना चाहती है। इस मामले को लेकर एक कमेटी गठित की जाएगी, जो ऐसे मामलों को देखेगी। डिग्री पूरी करने के विकल्प का लाभ उठाने के लिए छात्रों को आवेदन करना होगा। डीयू के परीक्षा नियंत्रक प्रो. अजय अरोड़ा ने बताया कि ऐसे छात्रों की संख्या तब पता लगेगी, जब छात्र इस अवसर का हासिल करने के लिए आवेदन करेंगे। आवेदन की जांच करने के बाद योग्य उम्मीदवारों को विशेष अवसर के तहत परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा।