crossorigin="anonymous"> डांस ऑफ एनवी गाने पर फिर थिरकेंगी माधुरी-करिश्मा - Sanchar Times

डांस ऑफ एनवी गाने पर फिर थिरकेंगी माधुरी-करिश्मा

Spread the love

बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित और करिश्मा कपूर कलर्स चैनल के पॉपुलर शो ‘ डांस दीवाने ’ में अपनी सुपरहिट फिल्म दिल तो पागल है के प्रसिद्ध डांस ऑफ एनवी पर फिर थिरकती नजर आएंगी। यशराज बैनर तले वर्ष 1997 में प्रदर्शित फिल्म दिल तो पागल है में शाहरूख खान, माधुरी दीक्षित, करिश्मा कपूर और अक्षय कुमार ने मुख्य भूमिका निभायी थी। इस फिल्म का माधुरी और करिश्मा पर फिल्माय गाना डांस ऑफ एनवी काफी पॉपुलर हुआ था।

माधुरी और करिश्मा की जोड़ी का जादू एक बार फिर इस गाने में देखने को मिला। कलर्स चैनल के पॉपुलर शो ‘डांस दीवाने’ में करिश्मा कपूर स्पेशल गेस्ट बनकर आएंगी, जिसमें करिश्मा और माधुरी का ‘डांस ऑफ एनवी’ भी देखने को मिलेगा। इससे जुड़ा प्रोमो सामने आ चुका है। इस प्रोमो में माधुरी और करिश्मा उसी डांस ऑफ एनवी को रिपीट करती नजर आ रही हैं।


Spread the love