crossorigin="anonymous"> सासाराम में भारी बारिश के बाद नगर निगम ने शुरू किया जलनिकासी का कार्य, नगर आयुक्त स्वयं कर रहे निगरानी - Sanchar Times

सासाराम में भारी बारिश के बाद नगर निगम ने शुरू किया जलनिकासी का कार्य, नगर आयुक्त स्वयं कर रहे निगरानी

Spread the love

हैदर अली, संचार टाइम्स ब्यूरो रोहतास

बीते शुक्रवार की रात हुई भीषण बारिश के बाद सासाराम नगर निगम क्षेत्र के कई इलाकों में गंभीर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। हालात की गंभीरता को देखते हुए नगर प्रशासन ने जलनिकासी का कार्य युद्धस्तर पर शुरू कर दिया है।

नगर आयुक्त विकास कुमार ने शनिवार को स्वयं विभिन्न मोहल्लों का दौरा कर जलभराव की स्थिति का जायज़ा लिया और अधीनस्थ कर्मियों को तत्काल जलनिकासी के निर्देश दिए। वे फजलगंज स्थित स्टेडियम से जलनिकासी कार्य का निरीक्षण करते भी देखे गए।

नगर आयुक्त ने मीडिया से बातचीत में कहा, “नगर प्रशासन जलनिकासी को लेकर पूरी तरह गंभीर है। हमारा प्रयास है कि नगरवासियों को जल्द से जल्द राहत मिले और किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।”

उन्होंने यह भी कहा कि नगर निगम कार्यालय में कोई भी नागरिक कार्य-दिवस में सीधे मिल सकता है, किसी बिचौलिए की आवश्यकता नहीं है। “हर नगरवासी की समस्या को प्राथमिकता के आधार पर हल करने का प्रयास किया जाएगा,” उन्होंने भरोसा दिलाया।

नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की अपील : नगर आयुक्त ने सासाराम की जनता से नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि

“यह शहर हम सभी का है, और इसे साफ-सुथरा रखना हम सभी की ज़िम्मेदारी है।” नगर निगम की इस सक्रियता को स्थानीय लोगों ने सराहा है, हालांकि कुछ जगहों पर जलनिकासी की रफ्तार को लेकर शिकायतें भी सामने आई हैं। फिर भी प्रशासन के त्वरित कार्रवाई से राहत की उम्मीद बंधी है।

जलजमाव प्रभावित प्रमुख इलाके

फजलगंज स्टेडियम क्षेत्र
रामबाग
कलेक्ट्रेट के आस-पास
गांधी मैदान रोड
पुराना जीटी रोड


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *