
ST.News Desk

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रतिक्रिया देते हुए इसे बिहार की जनता के विकास के प्रति विश्वास की जीत बताया। उन्होंने कहा कि राज्य के मतदाताओं ने “जंगलराज और तुष्टीकरण की राजनीति” को स्पष्ट संदेश दिया है। अमित शाह ने कहा, “यह विकसित बिहार में विश्वास रखने वाले हर बिहारवासी की जीत है। जंगलराज और तुष्टीकरण की राजनीति करने वाले किसी भी भेष में आएं, उन्हें लूटने का मौका नहीं मिलेगा। जनता अब सिर्फ प्रदर्शन की राजनीति के आधार पर जनादेश देती है।”
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, एनडीए नेताओं और कार्यकर्ताओं को बधाई दी और बूथ–स्तर के कार्यकर्ताओं की मेहनत की सराहना भी की।
“हर वोट घुसपैठियों के खिलाफ मोदी सरकार की नीति में विश्वास का प्रतीक” — अमित शाह
अमित शाह ने आगे कहा कि बिहार के मतदाताओं ने वोट देकर यह स्पष्ट किया है कि वे “भारत की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वाले घुसपैठियों और उनके समर्थन करने वालों” के खिलाफ केंद्र सरकार की नीति का समर्थन करते हैं।
उन्होंने कहा, “वोटबैंक के लिए घुसपैठियों को बचाने वालों को जनता ने करारा जवाब दिया है। बिहार की जनता ने पूरे देश का मूड बता दिया है कि मतदाता सूची शुद्धिकरण अनिवार्य है और इसके खिलाफ राजनीति की कोई जगह नहीं है।”
अमित शाह ने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि- “इसी कारण राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस आज बिहार में आखिरी पायदान पर आ गई है।”

