
हैदर अली
रोहतास ब्यूरो, (संचार टाइम्स.न्यूज)

कैमूर पहाड़ी पर स्थित गुप्ता धाम मंदिर से चुराई गई धातु की चार प्राचीन मूर्तियां पुलिस ने बरामद कर ली हैं। इस मामले में दो मूर्ति चोरों और दो खरीदारों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक अभियुक्त अब भी फरार है।
घटना शनिवार रात की है, जब चोरों ने मंदिर से काली, लक्ष्मी, दुर्गा और पंचमुखी गणेश जी की बेशकीमती मूर्तियों की चोरी की। पुजारी की सूचना पर चेनारी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई, जिसमें तीन स्थानीय लोगों पर संदेह जताया गया।
जांच के क्रम में उगहनी गांव के ज्वाला पासवान और काजू शर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने अपराध कबूलते हुए रवि कुमार नामक एक अन्य युवक की संलिप्तता उजागर की। दोनों ने बताया कि चुराई गई मूर्तियां चेनारी के तेलारी गांव के नंदलाल सेठ और छोटेलाल कुमार को बेच दी गई थीं।
इसके बाद पुलिस ने तेलारी में छापेमारी कर चारों मूर्तियां बरामद कर लीं और चारों आरोपियों – ज्वाला पासवान, काजू शर्मा, छोटेलाल और नंदलाल उर्फ चंदन को गिरफ्तार कर लिया। रवि कुमार नामक आरोपी अब भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
“पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राचीन मूर्तियों की बरामदगी के साथ-साथ मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक फरार अभियुक्त की तलाश जारी है।”
— दिलीप कुमार, एसडीपीओ, सासाराम सदर
