crossorigin="anonymous"> रोहतास में बिल्ली के नाम से आया आवासीय प्रमाण पत्र का आवेदन, प्रशासन में मचा हड़कंप - Sanchar Times

रोहतास में बिल्ली के नाम से आया आवासीय प्रमाण पत्र का आवेदन, प्रशासन में मचा हड़कंप

Spread the love

हैदर अली, रोहतास ब्यूरो संचार टाइम्स

बिहार के रोहतास जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां नासरीगंज प्रखंड में एक ऑनलाइन आवेदन ने प्रशासन को हैरान कर दिया है। दरअसल, आवासीय प्रमाण पत्र के लिए ‘कैट कुमार’ नाम से आवेदन किया गया, जिसमें पिता का नाम ‘कैटी बॉस’ और माता का नाम ‘कैटिया देवी’ दर्ज किया गया है। पंचायत का नाम अतमीगंज बताया गया है। यह कोई पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी बिहार के कई जिलों में कुत्ते और ट्रैक्टर के नाम पर निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन हो चुके हैं। लेकिन अब बिल्ली के नाम पर आवेदन मिलने से मामला और गंभीर हो गया है।

रोहतास की डीएम उदिता सिंह के निर्देश पर नासरीगंज के राजस्व कर्मी कौशल पटेल ने इस मामले की शिकायत नासरीगंज थाना में दर्ज कराई है। प्रशासन ने इसे सरकारी काम में बाधा डालने की कोशिश मानते हुए कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रशासन इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए यह सवाल उठा रहा है कि कुछ लोग ऐसे फर्जी आवेदन देकर आखिर क्या साबित करना चाहते हैं? वर्तमान में यह मामला पुलिस जांच के अधीन है।

सरकार की डिजिटल सेवाओं के साथ की जा रही इस तरह की छेड़छाड़ न केवल प्रशासन के समय और संसाधनों की बर्बादी है, बल्कि यह साइबर अपराध की श्रेणी में भी आता है। पुलिस अब इस आवेदन के पीछे जिम्मेदार व्यक्ति की तलाश कर रही है।


Spread the love