
हैदर अली, संचार टाइम्स ब्यूरो रोहतास

राजद प्रत्याशी सत्येंद्र साह ने कहा है कि उन्हें एक सुनियोजित षड्यंत्र के तहत उनके विरोधियों द्वारा उनकी बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर जेल भेजवाया गया था। उन्होंने कहा कि सासाराम की जनता विपक्षियों के सभी कारनामों को भलीभांति समझ चुकी है। यही कारण है कि आज उन्हें जाति और धर्म की सीमाओं से ऊपर उठकर हर धर्म-संप्रदाय के लोगों का समर्थन प्राप्त हो रहा है।
एक विशेष भेंट में सत्येंद्र साह ने कहा कि सासाराम में विकास की असीम संभावनाएँ हैं, परंतु जितना विकास होना चाहिए था, उतना अब तक नहीं हो सका है। उन्होंने भरोसा जताया कि यदि जनता का आशीर्वाद उन्हें मिला तो वे सासाराम का चौतरफा विकास सुनिश्चित करेंगे।
भावुक होते हुए उन्होंने कहा, “विरोधियों ने मुझ पर तरह-तरह के आरोप लगाए, लेकिन सासाराम का हर मतदाता सत्येंद्र साह बनकर उन्हें करारा जवाब देगा।”
राजद प्रत्याशी ने विश्वास जताया कि 11 नवंबर को होने वाले मतदान में जनता अपने मताधिकार के माध्यम से विरोधियों को उनकी औकात दिखा देगी। उन्होंने कहा कि सासाराम की जनता अब बदलाव के मूड में है और विकास ही उसका असली मुद्दा बनेगा।

