
हैदर अली, संचार टाइम्स ब्यूरो रोहतास

चेनारी विधानसभा क्षेत्र से आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी अमित पासवान ने शनिवार को सासाराम में अपना नामांकन-पत्र दाखिल किया। नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने क्षेत्र के वर्तमान विकास को लेकर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की।
उन्होंने कहा, “चेनारी विधानसभा का जितना विकास होना चाहिए था, उतना नहीं हो सका है। अब तक के जनप्रतिनिधियों ने सिर्फ अपना विकास किया है, जनता और क्षेत्र को उसके हाल पर छोड़ दिया गया।” अमित पासवान ने चेनारी क्षेत्र की समस्याओं को उजागर करते हुए कहा कि यहाँ उच्च गुणवत्ता वाले शैक्षणिक संस्थानों का अभाव है।
स्थानीय स्तर पर रोजगार की कोई ठोस व्यवस्था नहीं है, जबकि क्षेत्र में रोजगार की असीम संभावनाएँ मौजूद हैं। उन्होंने आगे कहा, “अगर चेनारी की जनता मुझे अवसर देती है, तो इस विधानसभा की तस्वीर पूरी तरह बदल दूंगा। मैं जनता के अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए हरसंभव प्रयास करूँगा।”
अमित पासवान ने यह भी दावा किया कि वे युवाओं, किसानों और वंचित वर्ग की आवाज को विधानसभा में मजबूती से उठाएंगे और चेनारी को विकास की मुख्यधारा से जोड़ेंगे।
