crossorigin="anonymous"> भोजपुरी स्टार एवंं दिल्ली सांसद मनोज तिवारी उतरे बिहार चुनाव प्रचार में - Sanchar Times

भोजपुरी स्टार एवंं दिल्ली सांसद मनोज तिवारी उतरे बिहार चुनाव प्रचार में

Spread the love

हैदर अली, संचार टाइम्स ब्यूरो रोहतास

खबर रोहतास जिला के बिक्रमगंज से है। जहां काराकाट के जदयू प्रत्याशी महाबली सिंह के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे भोजपुरी के गायक व दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह तथा उनकी पत्नी ज्योति सिंह के प्रकरण पर बयान दिया है तथा कहा है कि वह चाहते हैं कि इन दोनों का रिश्ता ठीक हो जाए। लेकिन जिस तरह से विपक्ष के लोग एक साजिश के तहत एक बार पुण: वोट को बांटने के लिए ज्योति सिंह को मैदान में लाया है। किसी को इस साजिश में फंसना नहीं है।

पिछले लोकसभा चुनाव में जिस तरह से वोट बटने के कारण काराकाट लोकसभा सीट से माले के प्रत्याशी की जीत हो गई। ऐसे में इस बार इस तरह की कोई बात नहीं होनी चाहिए। ज्योति सिंह को लेकर कहा की यह चुनाव बिहार के विकास के लिए काफी महत्वपूर्ण है। ऐसे में एक-एक वोट पर ध्यान देने की जरूरत है। एक भी वोट खराब नहीं होना चाहिए। वे ईश्वर से मनाते हैं की ज्योति और पवन के संबंध बेहतर हो जाए। वह लोग पहले की तरह ठीक से रहने लगे। लेकिन विपक्ष के साजिश का शिकार नहीं हो।

बता दे की मनोज तिवारी ने मंच से भोजपुरी के गीत भी गाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में काराकाट के जदयू के प्रत्याशी पूर्व सांसद महाबली सिंह पूर्व विधायक राजेश्वर राज, पूर्व सांसद डॉ अरुण कुमार भी मौजूद रहे। बिक्रमगंज में यह चुनावी सभा आयोजित की गई।


Spread the love