crossorigin="anonymous"> बिहार विधानसभा चुनाव 2025 : डेहरी सीट से लोजपा (आर) प्रत्याशी राजीव रंजन उर्फ सोनू सिंह ने किया नामांकन - Sanchar Times

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 : डेहरी सीट से लोजपा (आर) प्रत्याशी राजीव रंजन उर्फ सोनू सिंह ने किया नामांकन

Spread the love

हैदर अली, संचार टाइम्स ब्यूरो रोहतास

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के तहत शुक्रवार को डेहरी विधानसभा सीट से एनडीए से लोजपा (रामविलास) के प्रत्याशी राजीव रंजन उर्फ सोनू सिंह ने नामांकन दाखिल करने डेहरी अनुमंडल कार्यालय में बने नामांकन केंद्र पहुंचे। नामांकन की। नामांकन के दौरान समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। नामांकन के बाद मंदिर में पहुंचकर देवी मां और गणेश भगवान के समक्ष मत्था टेका।

राजीव रंजन अपने समर्थकों के साथ ढोल-नगाड़ों और जयकारों के बीच नामांकन केंद्र पहुंचे। रास्ते में जगह-जगह पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया। पूरा माहौल चुनावी जोश और उत्साह से भरा रहा।

नामांकन केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए थे। पुलिस बलों की तैनाती, बैरिकेडिंग और प्रवेश व्यवस्था को सख्ती से लागू किया गया था। अधिकारियों की मौजूदगी में नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।

गौरतलब है कि डेहरी विधानसभा क्षेत्र में दूसरे चरण के तहत 11 नवंबर को मतदान होगा, जिसमें मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *