crossorigin="anonymous"> बिहार में तेजस्वी यादव की लहर, 2025 में बनेंगे मुख्यमंत्री: धर्मेंद्र चौधरी का दावा - Sanchar Times

बिहार में तेजस्वी यादव की लहर, 2025 में बनेंगे मुख्यमंत्री: धर्मेंद्र चौधरी का दावा

Spread the love

कहा, आगामी 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में राजद और उसके गठबंधन को 200 से अधिक सीटें मिलेंगी और तेजस्वी यादव का मुख्यमंत्री बनना तय है

हैदर अली, संचार टाइम्स ब्यूरो रोहतास

सासाराम में आयोजित जगदेव प्रसाद शहादत दिवस कार्यक्रम में तेजस्वी यादव की सभा के सफल आयोजन के बाद कोआथ नगर पंचायत के चेयरमैन धर्मेंद्र चौधरी ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि आगामी 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में राजद और उसके गठबंधन को 200 से अधिक सीटें मिलेंगी और तेजस्वी यादव का मुख्यमंत्री बनना तय है।

धर्मेंद्र चौधरी ने कहा कि सभा में उमड़ी भारी भीड़ और उसमें युवाओं की जबरदस्त भागीदारी इस बात का प्रमाण है कि तेजस्वी यादव की लोकप्रियता आज भी चरम पर है। उन्होंने कहा कि अब बिहार की जनता जात-पात की राजनीति से ऊपर उठकर मुद्दों के आधार पर वोट देने का मन बना चुकी है।

उन्होंने यह भी याद दिलाया कि 17 महीने के उपमुख्यमंत्री कार्यकाल में तेजस्वी यादव ने नौकरियों की बहाली, आरक्षण की सीमा में वृद्धि, और दलित-पिछड़ा वर्ग के लिए कई ठोस कदम उठाकर यह साबित किया है कि वे ही जनता के सच्चे हितैषी हैं।

धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि वे खुद दिनारा विधानसभा क्षेत्र से 20 से अधिक बसों में लोगों को सासाराम लेकर आए थे, और सभी ने तेजस्वी यादव को पूर्ण समर्थन देने का संकल्प लिया है।


Spread the love