crossorigin="anonymous"> दो वोटर आईडी विवाद पर चिराग पासवान का तेजस्वी यादव पर पलटवार - Sanchar Times

दो वोटर आईडी विवाद पर चिराग पासवान का तेजस्वी यादव पर पलटवार

Spread the love

संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने का आरोप, चुनाव आयोग से जांच की मांग

ST.News Desk : बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा पर दो मतदाता पहचान पत्र रखने के आरोपों के बाद अब सत्ता पक्ष ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव पर पलटवार किया है। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वह संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं।

चिराग पासवान ने कहा कि जब चार दिन पहले यह बात सामने आई थी कि तेजस्वी यादव के पास दो EPIC (इलेक्टोरल फोटो आइडेंटिटी कार्ड) नंबर हैं, तो वह इस मुद्दे को दबाने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘अगर आज ऐसा कोई मुद्दा सामने आया है, तो चुनाव आयोग इसकी जांच करेगा।’

चिराग पासवान ने विपक्ष पर संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘आप शिकायत करते हैं, और जब इसे संबोधित करने की प्रक्रिया का उपयोग किया जाता है, तो आप उस पर भी सवाल उठाते हैं।’ पासवान ने राहुल गांधी का उदाहरण देते हुए कहा कि विपक्ष बार-बार ऐसे मुद्दे उठाता है, लेकिन उनकी मंशा सिर्फ संस्थाओं को खत्म करना है।
तेजस्वी यादव ने दावा किया था कि विजय कुमार सिन्हा के पास दो वोटर आईडी हैं। एक वोटर आईडी में उनकी उम्र 57 साल बताई गई है, जबकि दूसरे में 60 साल। उन्होंने कहा कि यह जानकारी चुनाव आयोग की वेबसाइट और नई मतदाता सूची में भी उपलब्ध है। यादव ने कहा, ‘केवल दो ही बातें हो सकती हैं या तो चुनाव आयोग की स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) की पूरी प्रक्रिया ही फर्जी है या फिर बिहार के उपमुख्यमंत्री फर्जी हैं।’


Spread the love