
हैदर अली, रोहतास ब्यूरो संचार टाइम्स

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के विद्युत उपभोक्ताओं से संवाद करते हुए ‘मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना’ के अंतर्गत हर घरेलू उपभोक्ता को प्रति माह 125 यूनिट तक निःशुल्क बिजली देने की योजना की औपचारिक शुरुआत की। इस योजना का लाभ जुलाई 2025 से मिलना शुरू हो गया है, जिससे बिहार के लगभग 1.89 करोड़ घरेलू उपभोक्ताओं को राहत मिली है।
संवाद कार्यक्रम की मुख्य बातें : कार्यक्रम का सीधा प्रसारण राज्य के 87 स्थानों पर किया गया, जिसमें लगभग 16 लाख लोग जुड़े। मुख्य कार्यक्रम रोहतास जिले के समाहरणालय सभागार में आयोजित किया गया, जहां भवन निर्माण मंत्री जयंत राज उपस्थित रहे। बिजली वितरण की पारदर्शिता और सुगमता बढ़ाने के लिए जिलाधिकारी उदिता सिंह के निर्देश में व्यापक तकनीकी तैयारियां की गई थीं।

मुख्यमंत्री ने क्या कहा?
“बिजली अब हर घर तक पहुँच चुकी है। 2005 में जब हमारी सरकार बनी थी, तब राजधानी पटना में भी दिन में 7-8 घंटे ही बिजली आती थी। आज हर घर में 24 घंटे बिजली है। हमने ‘हर घर बिजली’ योजना अक्टूबर 2018 में समय से पहले पूरी की। अब अगला कदम यह है कि हम हर घर को सस्ती नहीं, बल्कि मुफ्त बिजली देंगे।” उन्होंने यह भी कहा कि सरकार लागत से कम दर पर बिजली देती रही है, और अब पूर्णतः मुफ्त बिजली दी जा रही है (125 यूनिट तक)। सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए सभी सरकारी भवनों पर सोलर पैनल लगाए गए हैं। अब घरेलू उपभोक्ताओं को भी सौर ऊर्जा उपलब्ध कराई जाएगी। ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव को भी मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम की सफलता और ऊर्जा क्षेत्र में सुधार के लिए धन्यवाद दिया।
जिला स्तर पर रोहतास की उपलब्धियां : 4.14 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को इस योजना का प्रत्यक्ष लाभ मिल रहा है। जिला प्रशासन ने पारदर्शिता, दक्षता और सुविधा के लिए योजना के क्रियान्वयन को प्राथमिकता दी है।
कार्यक्रम की झलक : कार्यक्रम में ऊर्जा विभाग की उपलब्धियों पर आधारित एक लघु फिल्म भी प्रदर्शित की गई, जिसमें बिहार में बिजली के क्षेत्र में हुए क्रांतिकारी सुधारों को दिखाया गया। ‘मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना’ न केवल बिजली उपभोक्ताओं के आर्थिक बोझ को कम करेगी, बल्कि ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता, पारदर्शिता और पर्यावरणीय स्थिरता की दिशा में भी यह एक बड़ा कदम है।
