
हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)

सासाराम में आगामी 19 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी प्रगति यात्रा के दौरान पहुंचेगें। इस दौरान वह चेनारी के मल्हीपुर और बादलगढ़ में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री कई महत्वपूर्ण योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे, जिनमें पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन और 49 करोड़ की लागत से बनने वाले इको पार्क की शुरुआत शामिल है।
इसके अलावा, मुख्यमंत्री सामुदायिक पशु सेड के निर्माण का भी उद्घाटन करेंगे। सात निश्चय पार्ट-1 और सात निश्चय पार्ट-2 के तहत चल रही योजनाओं का भी निरीक्षण करेंगे। इन योजनाओं के प्रदर्शन के लिए मत्स्य पालन से संबंधित विशेष स्टॉल लगाए जाएंगे। इसके साथ ही सरकार के विभिन्न विभागों के स्टॉल भी इस कार्यक्रम में लगाए जाएंगे।
मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के लिए व्यापक तैयारी की जा रही है। जिलाधिकारी उदिता सिंह और एसपी रौशन कुमार के नेतृत्व में जिले के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए सभी स्तरों पर तैयारी की जा रही है।
बाइट — उदिता सिंह (डीएम) रोहतास
“हमारी पूरी टीम मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा के सफल आयोजन के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। सभी तैयारियां पूर्ण हैं और हम इस कार्यक्रम को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं।”
