
संचार टाइम्स.न्यूज (झारखंड ब्यूरो)। रांची लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी यशस्विनी सहाय ओरमांझी के दड़दाग गांव स्थित पूर्व सांसद रामटहल चौधरी के आवास पर पहुंचे। यशस्विनी ने पूर्व सांसद का पैर छूकर आशीर्वाद लिया। चौधरी ने कहा कि क्षेत्र में घूमे और जनता का आशीर्वाद लें। चुनाव में जनता ही जनार्दन होती है। वहीं यशस्विनी सहाय ने कहां कि अभिभावक से आशीर्वाद लेने आई हूं। में रांची में कैलाश सत्यार्थी के बचपन बचाओ आंदोलन से जुड़ी हूं उसके बैनर तले झारखंड में काम करती हूं। करीब आधे घंटे की मुलाकात के दौरान चौधरी को अपने द्वारा किए जा रहे हैं कार्यों से अवगत कराया। सोनिया जी और प्रियंका गांधी ने इन्हें यहां से प्रत्याशी बनाया है सभी लोगों को मिलकर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को जीत दिलानी है।

