
हैदर अली, रोहतास ब्यूरो संचार टाइम्स

गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के वाणिज्य संकाय में नवप्रवेशी छात्रों के स्वागत हेतु “दीक्षारंभ” कार्यक्रम का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संकाय अधिष्ठाता प्रो. डॉ. आशुतोष द्विवेदी ने अपनी टीम के साथ दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ किया। डॉ. द्विवेदी ने अपने संबोधन में सभी नवागंतुकों का उत्साहपूर्वक स्वागत एवं भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

संवाद और मार्गदर्शन
इस अवसर पर संकाय के शिक्षक डॉ. विशाल कुमार, डॉ. मयंक कुमार राय, डॉ. नवेंदु निधान ने छात्रों से सीधा संवाद स्थापित करते हुए उन्हें विभागीय गतिविधियों, शैक्षणिक अवसरों, तथा सरकारी और निजी क्षेत्रों में रोजगार की संभावनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। शिक्षकों ने छात्रों को अनुशासन, निरंतर प्रयास और रचनात्मकता के महत्व को समझाते हुए उन्हें आने वाले वर्षों के लिए प्रेरित किया।
खेल प्रतियोगिता और मनोरंजन
कार्यक्रम के तहत विश्वविद्यालय के सूरज कुमार के संयोजन में नवप्रवेशी छात्रों के लिए खेल प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। शिक्षक वर्ग में डॉ. मयंक कुमार राय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजय प्राप्त की। छात्र वर्ग में प्राची कुमारी, अभिनंदन कुमार समेत कई छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में जीत दर्ज की।
कैंपस भ्रमण और समापन
कार्यक्रम के अंतिम चरण में छात्रों के लिए कैंपस भ्रमण का आयोजन किया गया, जिसका नेतृत्व प्राची, आरती, खुशी, हरिद्वार, सूरज और अभिनंदन ने किया। उन्होंने नवागंतुकों को विश्वविद्यालय की सुविधाओं, पुस्तकालय, कक्षाएं, प्रयोगशालाएं, एवं अन्य महत्वपूर्ण विभागों की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन गोरी श्रीवास्तव ने अत्यंत दक्षता और उत्साह के साथ किया, जिससे आयोजन में ऊर्जा और व्यवस्था बनी रही।
