crossorigin="anonymous"> Delhi Police Headquarters को बम होने का संदेश भेजने के आरोप में नाबालिग को पकड़ा - Sanchar Times

Delhi Police Headquarters को बम होने का संदेश भेजने के आरोप में नाबालिग को पकड़ा

Spread the love

पुलिस ने एक नाबालिग को दिल्ली पुलिस मुख्यालय को एक ईमेल भेजने के आरोप में पकड़ा है जिसमें कहा गया था कि बाहरी दिल्ली के नांगलोई इलाके में बम लगाया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि इलाके की अच्छी तरह जांच करने के बाद ई-मेल भेजने वाले को पकड़ा गया जो एक नाबालिग है। उसने बताया कि नाबालिग को उसके माता-पिता को सौंपने से पहले पुलिस ने उसकी ‘काउंसलिंग’ की।

दिल्ली पुलिस मुख्यालय मध्य दिल्ली में जय सिंह रोड पर नांगलोई से लगभग 18 किलोमीटर दूर है। मुख्यालय ने एक बयान में कहा, ‘‘ईमेल भेजने वाला लड़का एक अपरिपक्व बच्चा है और इसलिए उसके हित में और किशोर न्याय अधिनियम का अनुपालन करते हुए उसकी पहचान का विवरण साझा नहीं किया जा सकता।’’ इसमें कहा गया, ‘‘मेल शरारत के लिए भेजा गया था। उचित ‘काउंसलिंग’ के बाद किशोर को उसके माता-पिता को सौंप दिया गया।


Spread the love