crossorigin="anonymous"> डेहरी में दशहरा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट - Sanchar Times

डेहरी में दशहरा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट

Spread the love

हैदर अली, संचार टाइम्स ब्यूरो रोहतास

रोहतास जिले के डेहरी में दशहरा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। जिसको लेकर अनुमंडल स्तर पर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की जा रही है। डेहरी अनुमंडल स्तर पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता एडीएम ललित राज भूषण ने किया। बता दे की डेहरी अनुमंडल क्षेत्र में कल 222 पूजा पंडाल बनाए जा रहे हैं । जिसमें से फिलहाल 213 पूजा पंडालो को लाइसेंस निर्गत कर दिया गया है।

शांतिपूर्ण एवं सौहार्द के वातावरण में त्यौहार मनाने को लेकर 1824 लोगों पर निरोधात्मक करवाई किया गया है। साथ ही मूर्ति विसर्जन के लिए निश्चित रूट को तय कर दिया गया है। दुर्गा पूजा के मेला के दौरान सादे लिवास में पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे। साथ ही ड्रोन कैमरे का भी उपयोग किया जाएगा। इसके अलावा सोशल मीडिया पर पूरी तरह से निगरानी रखी जाएगी। बता दे की डालमिया नगर में रावण वध का कार्यक्रम भी होता है। ऐसे में विशेष व्यवस्था की जायेगी।


Spread the love