crossorigin="anonymous"> सासाराम में मकर संक्रांति महोत्सव का आयोजन, जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन - Sanchar Times

सासाराम में मकर संक्रांति महोत्सव का आयोजन, जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन

Spread the love

हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)

सासाराम के न्यू स्टेडियम फजलगंज में आज मकर संक्रांति महोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी उदिता सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। यह आयोजन पहली बार इस तरह से आयोजित किया गया था, जिसे स्थानीय लोगों में उत्साह का माहौल देखा गया।

कला, संस्कृति और युवा विभाग द्वारा आयोजित इस महोत्सव में स्थानीय छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ, गीत-संगीत के माध्यम से भी अपनी-अपनी प्रस्तुति दी गई। जिलाधिकारी उदिता सिंह ने इस महोत्सव के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम हमारे स्थानीय संस्कृति को दर्शाता है और मकर संक्रांति के मौके पर आम लोगों में भी उत्साह देखने को मिला है।

इस अवसर पर, भाग लेने वाले छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया। साथ ही, कार्यक्रम में आए सभी पदाधिकारियों और जिलेवासियों ने चूड़ा, दही और तिलकुट का भी आनंद लिया।

उदिता सिंह (डीएम), रोहतास: “यह महोत्सव हमारी सांस्कृतिक धरोहर को जीवित रखने और स्थानीय लोगों को जोड़ने का एक बेहतरीन अवसर है।”


Spread the love