crossorigin="anonymous"> सासाराम में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से जुड़े डॉक्टरों ने पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ निकाला कैंडल मार्च - Sanchar Times

सासाराम में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से जुड़े डॉक्टरों ने पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ निकाला कैंडल मार्च

Spread the love

हैदर अली
रोहतास ब्यूरो, (संचार टाइम्स.न्यूज)

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में आज सासाराम में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) से जुड़े डॉक्टरों ने कैंडल मार्च निकालकर अपना आक्रोश व्यक्त किया।

डॉक्टरों का यह दल नगर के विभिन्न चौक-चौराहों से होते हुए बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थल तक पहुंचा। इस दौरान डॉक्टरों ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की और आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देने की बात कही।

आईएमए से जुड़े डॉक्टरों ने कहा कि निर्दोष और निहत्थे लोगों पर गोलियां चलाना मानवता के खिलाफ है और इसकी जितनी निंदा की जाए, वह कम है।

कैंडल मार्च में डॉ. के. एन. तिवारी, डॉ. श्री भगवान सिंह, डॉ. नंदलाल चौहान, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. अशोक कुमार गुप्ता, डॉ. गिरीश नारायण मिश्रा, डॉ. इम्तियाज अहमद, डॉ. आकाश कुमार अंबष्टठा, डॉ. अंबेडकर रंजन, डॉ. संध्या, डॉ. अविनाश, डॉ. रिजवान और डॉ. रविकांत समेत कई चिकित्सक मुख्य रूप से शामिल रहे।

डॉक्टरों ने सरकार से आतंकवाद के खिलाफ और कठोर कदम उठाने की अपील करते हुए कहा कि देश की अखंडता और नागरिकों की सुरक्षा सर्वोपरि है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *