कहा, 5 अगस्त 2019 को लिया गया फैसला मंजूर नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने उमर अब्दुल्ला को मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा की।
ST.News Desk : नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर के चुनावी रुझानों के बीच महत्वपूर्ण घोषणा की है। उन्होंने कहा कि जनता ने अपना जनादेश दे दिया है और यह स्पष्ट कर दिया है कि उन्हें 5 अगस्त 2019 को लिया गया फैसला मंजूर नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने उमर अब्दुल्ला को मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा की।
रुझानों के अनुसार, नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन ने 90 में से 51 सीटों पर बढ़त बना ली है, जबकि भाजपा 28 सीटों पर आगे है। अब तक, नेशनल कॉन्फ्रेंस और भाजपा को दो-दो सीटें मिली हैं। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) और सज्जाद गनी लोन की पीपुल्स कॉन्फ्रेंस को भी दो-दो सीटें मिली हैं, जबकि निर्दलीय उम्मीदवार छह सीटों पर आगे चल रहे हैं।
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में जनादेश के साथ कोई “छेड़छाड़” नहीं होनी चाहिए। उन्होंने पारदर्शिता की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि जो भी फैसला हो, उसे पारदर्शी तरीके से लिया जाना चाहिए। अगर जनादेश भाजपा के खिलाफ है, तो पार्टी को कोई चाल नहीं चलनी चाहिए।
उमर अब्दुल्ला बडगाम विधानसभा सीट से 8,500 से अधिक मतों से आगे हैं, जबकि गांदरबल में वह 5,000 से अधिक वोटों की बढ़त बनाए हुए हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता नजीर अहमद खान ने भाजपा के फकीर मोहम्मद खान को हराकर लगातार चौथी बार गुरेज विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की है।
इस प्रकार, जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के लिए एक नई राजनीतिक दिशा की शुरुआत होती दिखाई दे रही है, और फारूक अब्दुल्ला की घोषणाएँ इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं।