crossorigin="anonymous"> सासाराम के कुशहार गांव में खलिहान में आग, लाखों का नुकसान, दमकल कर्मियों ने पाया आग पर काबू - Sanchar Times

सासाराम के कुशहार गांव में खलिहान में आग, लाखों का नुकसान, दमकल कर्मियों ने पाया आग पर काबू

Spread the love

हैदर अली
सासाराम (संचारटाइम्स.न्यूज)

सासाराम के शिवसागर थाना क्षेत्र के कुशहार गांव में स्थित एक खलिहान में भीषण आग लग गई, जिससे मवेशियों के लिए रखे गए पुआल के अलावा चना और सरसों की फसल भी जलकर राख हो गई। इस हादसे में लाखों रुपए के नुकसान की खबर है। आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया।

दमकल कर्मियों ने तत्परता से गांव में आग फैलने से रोक लिया, जिससे बड़ी क्षति होने से बची। हालांकि, इस घटना में किसान ददन बिंद के पांच बीघे खेत का चना, सरसों, मटर और पुआल जलकर पूरी तरह नष्ट हो गए।

ददन बिंद (पीड़ित किसान): “मेरे पास जो भी फसल थी, वह सब जलकर राख हो गई। अब मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि क्या करूँ। लाखों का नुकसान हो गया है।”

परमवीर कुमार (दमकल कर्मी): “हमने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। हमने गांव में फैलने से पहले आग को रोक लिया, जिससे और ज्यादा नुकसान नहीं हुआ।”


Spread the love