नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में G-20 समिट के लिए विदेशी मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू हो चुका है. जापान के पीएम फुमियो किशिदा और ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक दिल्ली पहुंच गए हैं. बतौर पीएम यह भारत का उनका पहला दौरा है. उनसे पहले बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना नई दिल्ली पहुंचीं. बांग्लादेश को भारत की ओर से बतौर अतिथि G-20 में बुलाया गया है. इसके अलावा इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी और अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज दिल्ली पहुंच चुके हैं. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन शाम का प्लेन शाम के समय दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड करेगा. बाइडेन आज ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे.
भारत की मेजबानी में पहली बार G20 सम्मेलन हो रहा: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत दिल्ली के भारत मंडपम में नौ और 10 सितंबर को 18वें G20 सम्मेलन की मेजबानी करने को लेकर उत्साहित है. भारत पहली बार G20 समिट की मेजबानी कर रहा है. मैं अगले दो दिनों में वैश्विक नेताओं के साथ सकारात्मक बातचीत को लेकर आश्वस्त हूं. मैं कई वैश्विक नेताओं और प्रतिनिधिमंडल के प्रमुखों के साथ द्विपक्षीय बैठक करूंगा ताकि इस सहयोग और मित्रता को और गहरा किया जा सके.