
हैदर अली, संचार टाइम्स ब्यूरो रोहतास

रोहतास जिले के डेहरी में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उस बयान की कड़ी निंदा की है, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कहा था कि “वोट से पहले पीएम मोदी मंच पर नाचने लगेंगे।”
मुख्यमंत्री सैनी ने पलटवार करते हुए कहा कि “नाच तो इंडी गठबंधन के लोग रहे हैं, कभी वोट चोरी के नाम पर तो कभी हाथों में पवित्र संविधान लेकर मंच पर नाचने का काम वही लोग करते हैं।”
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कभी ईवीएम खराब होने को लेकर मंचों पर बयानबाजी करते हैं और अब प्रधानमंत्री को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं। “राहुल गांधी के पास अब बोलने और करने के लिए कुछ नहीं बचा है,” सैनी ने कहा।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि इंडी एलाइंस को पूरे देश ने पूरी तरह नकार दिया है। कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि “कांग्रेस की न नीति है, न नियत है और न ही नेतृत्व है।”
यह बयान उन्होंने डेहरी स्थित एक निजी होटल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए दिया।

