crossorigin="anonymous"> सासाराम: गीता घाट आश्रम में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन - Sanchar Times

सासाराम: गीता घाट आश्रम में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

Spread the love

हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)

सासाराम के गीता घाट आश्रम में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न चिकित्सकों ने मरीजों का इलाज किया। यह शिविर वाराणसी के एक निजी हॉस्पिटल के चिकित्सकों द्वारा संचालित एक संस्था के सहयोग से आयोजित किया गया। शिविर में स्थानीय चिकित्सकों का भी योगदान रहा, जिन्होंने मरीजों की देखभाल की और उन्हें उचित उपचार प्रदान किया।

स्वास्थ्य शिविर के आयोजक मंडल के प्रमुख चिकित्सक डॉ. आलोक तिवारी ने बताया कि यह शिविर पूरी तरह से निशुल्क था, ताकि जरूरतमंद लोगों को बिना किसी आर्थिक बोझ के इलाज मिल सके। उन्होंने यह भी बताया कि गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों के लिए यहां विशेष व्यवस्था की गई थी, ताकि उन्हें बेहतर उपचार मिल सके।

डॉ. आलोक तिवारी (चिकित्सक) ने कहा, “हमारा उद्देश्य स्थानीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना है। इस शिविर में हमने विभिन्न प्रकार की बीमारियों का इलाज किया और गंभीर मरीजों के लिए भी विशेष ध्यान रखा।”


Spread the love