ST.News Desk : बिहार की राजनीति में हालिया दिनों में हिंदू-मुस्लिम मुद्दे ने नया मोड़ ले लिया है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक विवादास्पद बयान देते हुए लोगों से अपने घरों में “भाले, तलवार और त्रिशूल” रखने का आह्वान किया, यह कहते हुए कि इनका उपयोग देवताओं की पूजा के साथ-साथ “आत्मरक्षा” के लिए किया जा सकता है। उनका यह बयान बिहार के मुस्लिम बहुल जिले किशनगंज में “हिंदू स्वाभिमान यात्रा” के दौरान आया, जहां उन्होंने हिंदू समुदाय को “खतरे” में होने की बात कही।
गिरिराज ने कहा कि उन्हें कई जगहों से यह शिकायत मिली है कि हिंदू लड़कियों को ‘लव जिहाद’ का शिकार बनाया जा रहा है और उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती। हालांकि, उन्होंने अपनी बात का समर्थन करने के लिए कोई ठोस उदाहरण नहीं दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में हिंदू मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है और ईसाई मिशनरियां भी सक्रिय हैं।
वहीं, विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने भी गिरिराज के बयानों पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यदि किसी ने मुसलमानों की तरफ बुरी नजर से देखा, तो “ईंट से ईंट बजा देंगे।” राजद प्रमुख लालू यादव ने भी गिरिराज सिंह के बयान पर चिंता जताते हुए कहा कि ऐसे बयान दंगे की आग भड़काने वाले हैं। तेजस्वी ने बिहार की सामाजिक एकता की बात करते हुए कहा कि वे सांप्रदायिकता के खिलाफ डटकर खड़े रहेंगे।
बिहार की राजनीतिक स्थिति में इन बयानों ने नया विवाद पैदा कर दिया है, और यह देखना होगा कि इसका असर आगामी चुनावों पर कैसे पड़ेगा।