
हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)

सासाराम में होली का उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। शहर के कई इलाकों में लोग एक दूसरे को रंग और गुलाल लगा रहे हैं। सासाराम के बड़की करपुरवा में होली के मौके पर युवाओं ने “मटका फोड़ प्रतियोगिता” का आयोजन किया, जिसमें वे एक-दूसरे के कंधों पर चढ़कर मटका फोड़ने की कोशिश करते नजर आए।
साथ ही आसपास के घरों से लोग युवाओं पर पानी और रंग फेंक रहे थे, जिससे होली का पारंपरिक रंग पूरे सासाराम में देखने को मिला। युवा टोली मटका फोड़ने में व्यस्त थी, जबकि मोहल्ले के लोग उन्हें रंगों से परेशान कर रहे थे। सासाराम में कल भी होली का उत्सव धूमधाम से मनाया गया था, और आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में होली के रंग बिखरे हुए हैं।
