
हैदर अली, संचार टाइम्स ब्यूरो रोहतास

बिक्रमगंज (रोहतास): आचार संहिता के दौरान रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक गिट्टी लदे ट्रक से भारी मात्रा में अंग्रेजी और देसी शराब बरामद की है। यह ट्रक उत्तर प्रदेश से आ रहा था और इसके ऊपर गिट्टी लदी थी, जबकि नीचे शराब की खेप छुपा कर रखी गई थी।

पुलिस ने मौके से जय श्री गांव के निवासी अनिल पासवान उर्फ बूटानी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया है कि शराब की इस खेप को अनिल पासवान ही मंगवा रहा था। वहीं, इस पूरे तस्करी का मुख्य सरगना राजेश पासवान फिलहाल फरार है।
बिक्रमगंज के डीएसपी संकेत कुमार ने जानकारी दी कि छापेमारी के दौरान ट्रक से 631 लीटर अंग्रेजी शराब और 771 लीटर देसी मसालेदार शराब बरामद की गई है। ट्रक को भी जप्त कर लिया गया है।
चुनाव आचार संहिता के बीच नामांकन की प्रक्रिया जारी है और इसी दौरान शराब तस्करी की यह बड़ी कोशिश सामने आई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।
