ST.News Desk : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के “बंटेगे तो कटेंगे” (बंटेंगे तो कटेंगे) नारे पर सियासी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस विवाद के बीच, बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने योगी आदित्यनाथ के नारे का समर्थन करते हुए इसे एकता का आह्वान बताया। कंगना ने कहा कि यह नारा हमें हमारे बचपन की सिखाई हुई बात याद दिलाता है, “एकता ही ताकत है।” उन्होंने कहा, “अगर हम साथ हैं तो सुरक्षित हैं, और अगर बंट गए तो कट जाएंगे।” कंगना ने आगे यह भी कहा कि उनकी पार्टी एक सनातनी पार्टी है और वह पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को भी साथ लेना चाहती है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि विपक्ष की बंटवारे की साजिश नाकाम हो रही है।
वहीं, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले यह नारा महायुति (बीजेपी-शिवसेना गठबंधन) के सहयोगियों के बीच विवाद का एक बड़ा मुद्दा बन गया है। राकांपा (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) नेता अजित पवार ने इस नारे का विरोध करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में “बटेंगे तो कटेंगे” जैसी बातों के लिए कोई जगह नहीं है, क्योंकि राज्य बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के सिद्धांतों पर काम करता है। पवार का यह बयान महाराष्ट्र में एक राजनीतिक तकरार को जन्म दे गया है।