crossorigin="anonymous"> ’इंडिया‘ का डंका एनडीए को झटका, इंडी गठबंधन 10, भाजपा दो व एक पर निर्दलीय जीता - Sanchar Times

’इंडिया‘ का डंका एनडीए को झटका, इंडी गठबंधन 10, भाजपा दो व एक पर निर्दलीय जीता

Spread the love

नई दिल्ली। देश के सात राज्यों की 13 विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के शनिवार को आए नतीजों में ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दलों ने 10 सीट और भाजपा ने दो सीट पर जीत दर्ज की जबकि एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार की जीत हुई। विधानसभा उपचुनाव के लिए बुधवार को पश्चिम बंगाल की चार, हिमाचल प्रदेश की तीन, उत्तराखंड की दो, पंजाब, मध्य प्रदेश, बिहार और तमिलनाडु की एक-एक सीट पर मतदान हुआ था। ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल कांग्रेस, ‘आप’, टीएमसी और द्रमुक ने उपचुनाव में अपने उम्मीदवार उतारे थे।

पंजाब : निर्वाचन आयोग के अनुसार, पंजाब में सत्तारूढ़ ‘आप’ के मोंिहदर भगत ने जालंधर पश्चिम सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं भाजपा उम्मीदवार शीतल अंगुरल को 37,325 मतों के अंतर से हराया।


हिमाचल प्रदेश : हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखंिवदरंिसह सुक्खू की पत्नी एवं कांग्रेस उम्मीदवार कमलेश ठाकुर ने देहरा विधानसभा सीट पर भाजपा के होशियारंिसह को हराया। नालागढ़ में कांग्रेस के हरदीपंिसह बावा ने भाजपा के केएल ठाकुर को हराया। भाजपा ने हमीरपुर सीट जीती है। भाजपा उम्मीदवार आशीष शर्मा ने कांग्रेस के पुंिष्पदर वर्मा को हराया।
उत्तराखंड : उत्तराखंड में कांग्रेस के लखपतंिसह बुटोला ने बदरीनाथ विधानसभा सीट से भाजपा के राजेंद्रंिसह भंडारी को हराया। मंगलौर सीट से कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन ने भाजपा के करतारंिसह भड़ाना को मात दी।


मध्य प्रदेश : मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा सीट पर भाजपा के कमलेश प्रताप शाह ने कांग्रेस के धीरन शाह इनवती को हराया जबकि बिहार की रूपौली सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार शंकरंिसह ने जद (यू) के कलाधर प्रसाद मंडल को हराया।
पश्चिम बंगाल : टीएमसी के उम्मीदवारों कृष्णा कल्याणी, मधुपर्णा ठाकुर, मुकुट मणि अधिकारी और सुप्ति पांडे ने क्रमश: रायगंज, बागदा, राणाघाट दक्षिण और मानिकतला सीट पर जीत हासिल की।


तमिलनाडु : तमिलनाडु में द्रमुक के अन्नियूर शिवा ने विक्रवांडी विधानसभा सीट पर पीएमके के अंबुमणि सी को 67,757 वोटों से पराजित किया।


Spread the love