
हैदर अली, संचार टाइम्स ब्यूरो रोहतास

दिनारा (210) विधानसभा क्षेत्र के चुनाव प्रेक्षक चक्रवर्ती सिंह राठौर (IAS) ने रविवार को नटवर स्थित बाजार समिति परिसर में चल रहे ईवीएम कमीशनिंग कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप पारदर्शी और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के निर्देश दिए।
दिनारा विधानसभा क्षेत्र के प्रेक्षक चक्रवर्ती सिंह राठौर (IAS) ने रविवार को बाजार समिति, नटवर में चल रहे ईवीएम (EVM) और वीवीपैट (VVPAT) कमीशनिंग कार्य का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप पूर्ण पारदर्शिता और अनुशासन के साथ की जानी चाहिए। प्रेक्षक ने स्थल पर मौजूद तकनीकी दल, पीठासीन अधिकारियों और निर्वाचन कर्मियों से कार्य की प्रगति की जानकारी ली और विस्तृत फीडबैक प्राप्त किया।
उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक ईवीएम और वीवीपैट का परीक्षण निर्धारित मानकों के अनुसार समय पर पूर्ण किया जाए। मशीनों की सीलिंग, टैगिंग और डॉक्यूमेंटेशन में किसी प्रकार की त्रुटि नहीं होनी चाहिए। कमीशनिंग स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखी जाए और केवल अधिकृत व्यक्तियों को ही प्रवेश की अनुमति दी जाए।
प्रेक्षक राठौर ने मतदान कर्मियों से कहा कि ईवीएम संचालन के प्रत्येक चरण में शत-प्रतिशत सावधानी और प्रोटोकॉल का पालन जरूरी है ताकि मतदान दिवस पर किसी प्रकार की तकनीकी समस्या उत्पन्न न हो। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्वाचन आयोग द्वारा तय टाइमलाइन के भीतर सभी कार्य संतोषजनक रूप से पूरे किए जाएँ और किसी भी तकनीकी आवश्यकता या कमी की सूचना तुरंत दी जाए। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी उदिता सिंह ने भी सभी निर्वाचन अधिकारियों को संदेश देते हुए कहा कि समस्त निर्वाचन कार्य निष्पक्षता, पारदर्शिता और जिम्मेदारी के साथ किए जाएँ।
उन्होंने आम मतदाताओं से 11 नवंबर 2025 को होने वाले मतदान में उत्साहित, निर्भय और जिम्मेदार नागरिक के रूप में भाग लेने की अपील की, ताकि लोकतंत्र को और मजबूत बनाया जा सके।

