नई दिल्ली. आईपीएल 2024 में बड़े-बड़े स्कोर का रिकॉर्ड बनाने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम क्वालिफायर-1 में अपने पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई. जिस टीम के नाम टूर्नामेंट में 287 और 277 जैसे स्कोर दर्ज हैं, वह कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ महज 159 रन बनाकर ढेर हो गई. केकेआर ने बेहतरीन बॉलिंग के बाद शानदार बैटिंग भी की और 10वें ओवर में 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया. वेंकटेश अय्यर और श्रेयस अय्यर क्रीज पर मौजूद हैं. केकेआर के ओपनर रहमतुल्लाह गुरबाज 23 और सुनील नरेन ने 21 रन की पारी खेली.
आईपीएल 2024 का पहला क्वालिफायर कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद को पहले ही ओवर से मिचेल स्टार्क के रौद्र रूप का सामना करना पड़ा. मिचेल स्टार्क ने पहले ओवर में खतरनाक बैटर ट्रेविस हेड को क्लीन बोल्ड किया. इसके बाद पावरप्ले खत्म होने से पहले ही नीतीश रेड्डी और शाहबाज अहमद को भी चलता कर दिया. इस बीच वैभव अरोड़ा ने अभिषेक शर्मा को चलता किया. नतीजा यह रहा कि पावरप्ले के भीतर ही सनराइजर्स हैदराबाद ने 4 विकेट गंवा दिए.